कोरोना वैक्सीन की घोषणा के बाद सोने (Gold Rate) की कीमतों में जो गिरावट (Gold price fall) आई थी, वह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कभी अगर सोना थोड़ा सुधर जाता है तो अगले ही दिन उसमें गिरावट दिखने लगती है। अभी भी सोना (Gold Price Today) गिरावट के साथ खुला। शुक्रवार को 52,227 के स्तर पर बंद हुआ सोना आज नए कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन 76 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 52,151 के स्तर पर खुला। परेशानी की बात ये है कि सोने में गिरावट इसके बाद के कारोबार में भी बढ़ती ही जा रही है। बाजार खुलने के महज चंद मिनटों के कारोबार में ही ऐसा भी वक्त आया जब सोने ने 52,220 रुपये का उच्चतम स्तर और 52,113 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। यानी उच्चतम स्तर भी गिरावट की भरपाई वाला नहीं रहा।