उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैराबाद इलाके में लखीमपुर मार्ग पर स्थित नानकारी गांव में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पहले एक युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी, उसके कुछ घंटों बाद ही उसके पिता ने भी फांसी का फंदा डाल कर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पिता-पुत्री के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है।
मूलत: कोतवाली देहात क्षेत्र के गुलाबपुर गांव निवासी सूरज (45) पुत्र महावीर अपनी तीन बेटियों के साथ खैराबाद इलाके में लखीमपुर मार्ग पर स्थित शहर से सटे नानकारी गांव में किराए के मकान पर रहता था। वह कपड़े सिलाई कर परिवार की जीविका चलाता था।
उसकी पत्नी की करीब दो साल पूर्व मौत हो गई थी। मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे सूरज की अट्ठारह वर्षीय बेटी शालू ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। यह देखकर उसकी छोटी बहनों ने घर के बाहर घूम रहे अपने पिता को जानकारी दी। उसके बाद लोगों ने पुलिस बुलाई।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share